तनाव कम करना है तो अपने दोस्तों का साथ कभी मत छोड़ना चाहे वो दोस्त इंसान हो या किताब

कई बार ऐसा देखा गया है कि एक दोस्त ही होता है हर इंसान के जीवन मे जिससे बातकर दिल दिमाग मन को संतुष्टि मिलती हैं। जिससे बात करके किसी भी प्रकार का तनाव कम हो जाता है। ये एक ऐसी दवा है जो किसी भी डॉक्टर के पास नही होगी।


हकीकत यही है कि एक दोस्त चाहे हो किताब हो या इंसान दोनों में ही ऐसी कला है जिसे अपनाकर आप किसी भी तरह के तनाव को कम कर सकते है मतलब सही कर सकते हैं।


जीवन मे दोस्त ही अनमोल होते हैं जो बिना स्वार्थ के आपके साथ खड़े होंगे जो हो सकेगा सुख दुख दोनों में साथ देते हैं।


यकीन ना आये तो आजमा के देख लीजिए आप को भी बहुत अच्छा उपाय और उत्तर मिल जाएगा।।


"सपने वही अपने होते हैं जो हमारे साथ होते हैं


बाकी तो बस सपने ही होते हैं।


जो दोस्त आपके दिल के पास हो वही अपना होता है।।"


 


जीवन जीना सिखाया है प्रकृति ने हमें,


हमने कितना सीखा है इस प्रकृति से।


हमे करके दिखलाना है इस प्रकृति को।।


Popular posts
औरैया में सड़क दुर्घटना में मारे गये मजदूरों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना, मृतकों को 20 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 5 लाख रुपये दे सरकार: अजय कुमार लल्लू
Image
बाराबंकी व आस पास के अन्य जनपदों के नागरिकों को जिलाधिकारी व बाराबंकी पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थर्मल स्क्रीनिंग कराकर भेजने के लिए की गई तैयारी
Image
03 मई को दुनिया भर में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे या विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
Image
लॉकडाउन 4.0 में 31मई तक बंद रहेंगी मेट्रो ट्रेन उड़ान सेवाएं व सशर्त बस संचालन की अनुमति,
Image