इस कोरोना काल परिस्थिति में, जीवन जीने की धारा में कब और कैसे होगा परिवर्तन?

 विश्व मे कोरोना के संकट काल मे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आर्थिक स्थिति भी इस घड़ी में सबकी बिखर सी गयी है। फिर भी धैर्य रखकर सभी  अपने जीवन का यापन कर रहे हैं। मगर हालात है कि सुधारने का नाम नही ले रहे हैं। अब इस घड़ी में जिन परिवारों में नौकरी खोई है उनका हालात भी नाजुक हो गए हैं। कुछ का तो रोजी रोटी का काम ही बंद हो गया है। कुछ उम्मीद लगा के बैठे है कि शायद कोई उम्मीद की किरण फिर से उनके जीवन मे बदलाव लाये और अपने परिवार को का भरण पोषण करने के लिए नौकरी मिल जाये तो कुछ ने उम्मीद ही छोड़ दी है कि अब नौकरी चली गयी है तो आगे क्या करें कुछ तो तनाव में भी है कि उनका जेवन यापन कैसे होगा कुछ के धंदे बैंड हो चुके हैं।


समय, हालात और परिस्थिति ऐसी है कि न किसी से कहते बनता है ना कुछ करते बनता है। फिर भी किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं।


इसका परिवर्तन कब होगा कैसे होगा और कब पहले जैसी बाजार में सुधार होगा कब जीवन खुशहाल होगा इस घड़ी में।


पुरे विश्व ही उम्मीद लगा के बैठा है कि कब ऐसे माहौल से बाहर निकल पाएंगे। चिंता की लकीरें कब दूर होंगी कब ये भय का माहौल हटेगा कब खुशहाल जिंदगी पहले जैसी होगी।


 


Popular posts
औरैया में सड़क दुर्घटना में मारे गये मजदूरों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना, मृतकों को 20 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 5 लाख रुपये दे सरकार: अजय कुमार लल्लू
Image
बाराबंकी व आस पास के अन्य जनपदों के नागरिकों को जिलाधिकारी व बाराबंकी पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थर्मल स्क्रीनिंग कराकर भेजने के लिए की गई तैयारी
Image
03 मई को दुनिया भर में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे या विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
Image
लॉकडाउन 4.0 में 31मई तक बंद रहेंगी मेट्रो ट्रेन उड़ान सेवाएं व सशर्त बस संचालन की अनुमति,
Image
तनाव कम करना है तो अपने दोस्तों का साथ कभी मत छोड़ना चाहे वो दोस्त इंसान हो या किताब
Image