The Global Bulletin of India - GBI
लखनऊ: लखनऊ विकास नगर प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनकर की टीम द्वारा अभियुक्त अभिषेक शर्मा उर्फ राजू शर्मा पुत्र स्व0 रामनिवास शर्मा निवासी एसएसई 103 सेक्टर सी सबौली थाना विकासनगर लखनऊ मूलनिवासी ग्राम रामपुर थाना रामघाट जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त लुटेरे पर पुलिस उपायुक्त उत्तरी लखनऊ द्वारा 20 हजार का इनाम घोषित किया था,उक्त अभियुक्त अभिषेक शर्मा उर्फ राजू शर्मा उर्फ राजीव क्षेत्र का काफी प्रभावशाली शातिर किस्म का लुटेरा है, जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज है। उक्त शातिर लुटेरे ने वर्ष 2014 में मु0अ0सं0 527/2014 में धारा 392,भादवि, मु0अ0सं0 534/2014 धारा 392 भादवि एवं मु0अ0सं0 567/2014 की धारा 392 भादवि में थाना अलीगंज में वांछित अभियुक्त के घटना करने के बाद से ही फरार चल रहा था जिस पर थाना अलीगंज लखनऊ द्वारा उपरोक्त मुकदमे में मफरुर में आरोप पत्र न्यायलय में प्रेषित पहले ही हो चुका है।
उक्त शातिर लुटरे पर वादी मु0अ0सं0 567/2014 धारा 393,411 भादवि थाना अलीगंज लखनऊ द्वारा लिखित तहरीर पर दिनांक 01.11.2014 को वादी की पत्नी की चेन दो बाइक सवार लुटेरों द्वारा छीनने पर वादी द्वारा अपने स्कूटर से शोर मचाते हुए पीछा करने पर वह हड़बड़ाहट के साथ अपनी बाइक से फिसल कर गिर गया,पर जनता द्वारा मौके पर ही एक व्यक्ति को चैन सहित पकड़ लिया था,पकड़े गए युवक ने अपना नाम हिमांशु उर्फ आदित्य सिंह पुत्र श्रीपाल निवासी 3/517 विकासनगर जनपद लखनऊ बताया था भागने वाले यरक व्यक्ति का नाम अभिषेक उर्फ राजू शर्मा निवासी बटहा सबौली बताया, तथा मौके से उक्त शातिर लुटेरे से एक अपाचे बाइक जिसका UP 32 DY 5674 भी बरामद की जो शातिर लुटेरे अभिषेक उर्फ राजू शर्मा की माँ के नाम से पंजीकृत है। जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी।
उसकी तलाश में पुलिस अभी तक दबिश देती आ रही थी कि मुखबिर की सूचना पर 6 मई 2020 को विकासनगर पुलिस ने थाना अलीगंज से वांछित तथा 20 हजार का इनामी शातिर लुटेरे अभिषेक उर्फ राजू उर्फ राजीव शर्मा को सचिवालय रोड पर झोपड़पट्टी के पास से गिरफ्तार कर किया है।
शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला, सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनकर,सिपाही योगराज,दुर्गेश बाजपेयी,अफजल,राजेन्द्र कुमार,संजय कुमार एवं चालक शाकिर अली आदि।