The Global Bulletin of India - GBI
लखनऊ के उत्तर विधानसभा के विधायक डॉo नीरज बोरा द्वारा फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड-54 में सैनिटाइजिंग के लिए सुविधा प्रदान की गई ।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड संख्या-54 की पार्षद रन्नो लोधी व पार्षद प्रतिनिधि राम किशोर वर्मा वार्ड के प्रत्येक घर-घर जाकर सैनिटाइजिंग का कार्य करवाया गया ।
इन्द्रपुरी कॉलोनी पार्ट -1, के आस- पास की समस्त गलियों में घर-घर नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा सैनिटाइजिंग का कार्य करवाया गया।