The Global Bulletin of India - GBI
इस कोरोना वायरस माहमारी के वक्त लॉक डाउन में आप सावधानी से अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करे और सतर्क रहें, नही तो आपके खाते से पैसे आपकी एक गलती से साइबर हैकर्स चोरी कर लेंगे।
ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि आधी रात में किसी दूर-दराज के स्टोर में उनके डेबिट या क्रेडिट कार्ड से अच्छी-खासी शॉपिंग कर ली जाती है। कई बार एटीएम के जरिए पैसे निकाले जाने का एसएमएस मिलता है, जबकि डेबिट कार्ड आपकी जेब में होता है।
इसी प्रकार क्रेडिट कार्ड आपके पास होता है। किन्तु आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर हो जाते है, बिना OTP के ही आपके पैसे का इस्तेमाल कोई और कर लेता है।
हम में से कई लोग इस बैंकिंग फ्रॉड (धोखे) का शिकार बनते है।
इसी का शिकार हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले दो लोग हैं। जिनमे से एक अलीगंज सेक्टर N रहने वाले शुभम केसरवानी का मामला है जो 4 मई को बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हुए है।
दूसरे जो इसका शिकार हुए वो भी अलीगंज के ही सचिवालय कॉलोनी पुरनिया तिराहा सीतापुर रोड, लखनऊ के रहने वाले संजय कुमार है।
शुभम केसरवानी का कहना है कि 04 मई 2020 को शाम को वो सब्जी खरीद रहें थे उसी टाइम उनके मोबाइल पर OTP का मैसेज आया किन्तु उस टाइम सब्जी खरीदने की वजह से मोबाइल को नही देखा उसी आधे घण्टे में क्रेडिट कार्ड से 3,66000 रुपये व 5000 हजार रुपये डेबिट कार्ड से ट्रांसफर हो गए जबकि दोनों क्रेडिट व डेबिट कार्ड उनकी पर्स में ही थे और न ही उन्होंने किसी को कोई OTP शेयर किया फिर भी टोटल 3,71,900/ रुपये खाते से निकल गए उसके बाद एक no से कॉल आया कि वो HDFC के क्रेडिट कार्ड के हेड ओफिस हैदराबाद से बोल रहे है, और बोला कि आपके खाते से इतने रुपये निकल गए तब केसरवानी ने चेक किया तो सही में इतने रुपये निकल गए जब वो नंबर गूगल पर चेक किया तो वो भी फर्ज़ी नंबर निकला। उसके बाद उन्होंने अपना क्रेडिट व डेबिट कार्ड की सारी सुविधाएं बन्द करवाई और शिकायत दर्ज करवाई ।
इसी तरह एक मामला संजय कुमार का है जो पुरनिया तिराहा सचिवालय कॉलोनी में रहते हैं।
उनका कहना है कि 15 अप्रैल 2020 को उनके पास मोबाइल पर कॉल आया जिसका नम्बर 8303503136 है और बोला मैं ICICI बैंक से बोल रहा हूं। आप संजय बोल रहे हैं, आपके खाते से आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया हैं आप चेक कर लीजिए जैसे ही लिंक को टच किया उसी के बाद बिना किसी को OTP बताये ही अकॉउंट से साइबर हैकरों ने 50 हजार रुपये खाते से निकल गए। इन्होंने भी शिकायत दर्ज करवाई है।
ऐसा आपके साथ न हो तो हो जाये सतर्क के बार देखने को मिला है जो ये फ्रॉड लोग होते है वो लोग बड़ी कंपनी काम नाम बता के बहुत सारे ऑफर बताते है कॉल करके और जो भी ऐसे ऑफर के चक्कर मे आजाते है उनसे कहेंगे कि आप कंपनी का ये ऐप है इसका लिंक ये है इंस्टाल करिये और आपको ऑफर मिल जाएगा जैसे ही आप उस लिंक को खोल के ऐप इंस्टाल करते है आपके मोबाइल की पूरी जानकारी साइबर हैकर्स को मिल जाती है और आपके खाते से पैसे निकालने के वक्त आपको जो भी OTP आएगा वो उन हैकर्स को भी अपने आप मिल जाती है जबकि आपने किसी को भी अपना OTP नही शेयर करते है फिर भी आपके खाते से या डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकल जाते है।
सावधान रहें सतर्क रहें अपनी मेहनत की कमाई को यूही किसी गलती से इन साइबर हैकर्स के हाथों में न जाने दें।