रविवार शाम को आयी तेज आंधी-तूफान ने बर्बाद की 40 प्रतिशत आम की फसल

The Global Bulletin of India - GBI



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व महिलाबाद में शाम मे आयी तेज आंधी - तूफान की वजह से आम की फसल तैयार होने से पहले ही गिर गया जिससे आम के व्यापारी बहुत दुखी हो गये हैं।


मौसम में हो रहे नाटकीय बदलाव और तेज आंधी तूफान के चलते किसान तो परेशान थे ही अब आम के बागों को भी खतरा होने लगा है, आपको बता दे कि आज आये भयंकर तूफान में मैदानी इलाकों में काफी तबाही मचाई है, खासकर महिलाबाद के दसहरी आम के बागों में। 


तेेेज आंधी और बारिश की वजह से पेड़ों पर लगे कच्चे आम काफी मात्रा में गिरकर खराब हो गये हैं जिसका सीधा असर आम पड़ पड़ेगा। आम बागान के मालिकों के मन में दशहत सी बैठ गयी है कि कहीं अभी और आंधी तूफान न आ जाये जिससे की इस बार का आम का पूरा सीजन ही नष्ट न जाए।