The Global Bulletin of India - GBI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर ट्वीट करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्र उन सभी को सलाम करता है जो दूसरों के जीवन में सकारात्मक अंतर लाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा रहे हैं। 1998 में इसी दिन हमारे वैज्ञानिकों की असाधारण उपलब्धि याद है। यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण था। पीएम ने कहा कि दुनिया को कोविड-19 से मुक्त बनाने के प्रयास में तकनीक बहुत मददगार रही है। मैं कोरोना वायरस को हराने के लिए नए तरीकों पर रिसर्च और इनोवेशन में आगे रहने वालों को सलाम करता हूं। इस ग्रह को और भी स्वस्थ और बेहतर बनाने के लिए हम तकनीक का इस्तेमाल करते रहेंगे।
आज मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की अहम बैठक है। कोरोना वायरस(Covid-19) के प्रकोप के बाद से प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी। बैठक दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों पीएम संग लॉकडाउन से हुए फायदे और आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।