The Global Bulletin of India - GBI
Email:- Theglobalbulletinofindia@gmail.com
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सभी आरएसी बटालियनों में कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए जवानों को स्क्रीनिंग सहित चिकित्सा की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आर्म्ड बटालियन्स श्रीनिवास राव जंगा ने बताया कि सभी आर्म्ड बटालियन्स में नियुक्त चिकित्सकों को विशेष सतर्कता बरतने एवं सभी जवानों की समय-समय पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सामान्य चिकित्सा व्यवस्था के दौरान भी कोरोना को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।