The Global Bulletin of India - GBI
असहाय व जरूरतमंदों हेतु Noida Authority के नेतृत्व में जनभागीदारी द्वारा 'रोटी बैंक' के माध्यम से रोज तीस हजार रोटियां व प्राधिकरण की रसोई द्वारा तैयार सब्जी-दाल का वितरण 'जिंदगी' बांट रहा है। अब तक 60 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है।