The Global Bulletin of India - GBI
लॉकडाउन के मद्देनजर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है प्रभावी चेकिंग। लखनऊ जनपद में जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। और सोसल डिस्टनसिंग का कहीं पर भी उल्लंघन न हो इसका भी ध्यान दिया जा रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देशभर में लॉकडाउन है, फिर भी बहुत से लोग बेवजह घरों से बाहर निकलतें है ऐसे लोगों के खिलाफ चेकिंग हो रही है, और कार्यवाही भी की जा रही हैं जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
★घर मे रहें, सुरक्षित रहें★
★जीतेेगा भारत हारेगा कोरोना★
●IndiaFightsCorona
●Social Distancing
●Covid-19 India