कोरोना महामारी में राजस्व से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य है महत्वपूर्ण: अजय कुमार लल्लू

The Global Bulletin of India - GBI


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार द्वारा शराब बिक्री का आदेश दिये जाने पर कड़ा एतराज जताया है। कोरोना महामारी का प्रकोप प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर संक्रमण का खतरा और बढ़ जायेगा।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में प्रदेश के किसान, सब्जी उत्पादक, दुग्ध उत्पादकों पर बुरा असर पड़ा है। सरकार को इन वर्गों की सहायता के लिये विशेष पैकेज का प्रावधान करना चाहिये। लेकिन योगी सरकार में जगह जगह से यह खबर आ रही है कि सब्जी दुकानों को तितर बितर किया जा रहा है। दूध उत्पादकों  और वितरकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  ने कहा कि इस समय  प्रदेश सरकार का मुख्य काम कोरोना महामारी की रोकथाम, डॉक्टरों, नर्सो, टेक्नीशियनों तथा सफाईकर्मियों को पीपीई किट्स और मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को सुचारू रूप से घर पहुंचाने का है। सरकार  को शराब बिक्री से ज्यादा  इन मुद्दों पर काम करना चाहिये।