The Global Bulletin of india - GBI
आराधना मिश्रा जो कि प्रतापगढ़ की कांग्रेस की नेता है उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री को प्रार्थना पत्र के द्वारा कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र रामपुर खास जनपद प्रतापगढ के कई मजदूर दिल्ली एवं अन्य प्रदेषों में ‘‘लाॅकडाउन’’ के पहले से मजदूरी करते थे, और ‘‘लाॅकडाउन’’ लग जाने के उपरांत अभी भी वे सभी वहीं पर ही है। उन लोगों के पास खाने के लिये धनराषि और खाद्य सामग्री खत्म हो गयी है।
अतः उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। जैसा कि केन्द्र सरकार ने ‘‘गाइड लाइन’’ जारी की है, और आपने भी इच्छा व्यक्त की है कि उत्तर प्रदेश सरकार अन्य प्रान्तों में ‘‘लाॅकडाउन’’ की वजह से फॅंसे लोगों को वापस लाने का प्रयास कर रही है,और आपने अपील भी की है कि लोग पैदल न चलें उन्हें लाने की व्यवस्था करायी जायेगी।
अतः आपसे सादर अनुरोध है कि यदि आप अनुमति प्रदान करें, तो मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र रामपुर खास जनपद प्रतापगढ़ के लोगों के लिये अपनी तरफ से स्वयं ‘‘बस/साधन’’ उपलब्ध कराकर उन्हें वापस लाना चाहती हूँ। इसके लिये केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी तथा प्रोटोकाॅल के अनुसार जो भी दिशा-निर्देश होंगे उसका पूर्णतः पालन किया जायेगा । कृृपया मेरे निर्वाचन क्षेत्र रामपुर खास जनपद प्रतापगढ़ के मजदूरों को दिल्ली एवं अन्य प्रदेशों से वापस लाने के लिये अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें।
इस प्रकार से आराधना मिश्रा ने मुख्यमंत्री से अपील की और जल्द से जल्द अपनी प्रार्थना को पूरी करने की मांग की है।