एक लाख करोड़ रुपए देगी सरकार, कृषि के आधारभूत ढांचे के लिए, किसानों की बढ़ेगी आमदनी:निर्मला सीतारमण

The Global Bulletin of India - GBI


 


दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक राहत पैकेज की तीसरी किस्त का ऐलान किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि आज हम कृषि और उससे जुड़े हुए क्षेत्रों के लिए घोषणाएं करेंगे। किसानों के लिए पिछले 6 वर्षों में कई कदम उठाए गए हैं और बीते दिन भी हमने 2 फैसले किसानों के हित में बताए 














वित्त मंत्री ने कहा कि देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6,000 रुपए का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को बाढ़, सूखे के समय उनके नुकसान की भरपाई हो रही है। ऐसे ही बहुत सारे कदम किसानों के लिए उठाए जा चुके हैं।



प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें 



  • मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ की योजना लेकर आएंगे, इसके जरिए मधुमक्खी पालन के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाएगा।

  • 15,000 करोड़ रुपए का पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास कोष स्थापित किया जाएगा।

  • हर्बल खेती को बढ़ावा देने के लिए 4,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। अगले 2 वर्षों में 10 लाख हेक्टेयर जमीन को कवर किया जाएगा। इससे 5,000 करोड़ की आय किसानों को होगी। 

  • राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया। इसमें लगभग 13,343 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

  • प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के तहत मछुआरों के लिए 20,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसमें समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन के लिए और 9,000 करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम से 55 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

  • माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (MFEs) के लिए 10,000 करोड़ रुपए की योजना लाई गई। बिहार में मखाना के क्लस्टर, केरल में रागी, कश्मीर में केसर, आंध्र प्रदेश में मिर्च, यूपी में आम से जुड़े क्लस्टर बनाए जा सकते हैं। 

  • कृषि के आधारभूत ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपए सरकार देगी। 

  • पिछले दो महीनों में मत्स्य पालन के लिए 242 नई श्रिंप हैचरी को रजिस्ट्रशन दिया गया। जिन हैचरी की एक्सपायरी 31 मार्च को हो रही थी उसको तीन महीने का एक्सटेंशन दिया गया है।

  • कोरोना संकट के दौरान कई कदम किसानों के लिए उठाए गए। न्यूनतम समर्थन राशि के तहत 74,300 करोड़ रुपये उनकी फसल की खरीद के लिए दिए गए हैं। 

  • लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री किसान फंड में 18,700 करोड़ ट्रांसफर किए गए है।

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 6,400 करोड़ रुपए किसानों के खातों में भेजे गए हैं।