औरैया में सड़क दुर्घटना में मारे गये मजदूरों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना, मृतकों को 20 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 5 लाख रुपये दे सरकार: अजय कुमार लल्लू

The Global Bulletin of India - GBI



लखनऊ: प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने औरैया में सड़क दुर्घटना में मारे गए मजदूरों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।


उन्होंने जारी प्रेस नोट में कहा कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि मजदूरों की सामूहिक हत्या है।सूबे की आवाम योगी सरकार को माफ नहीं करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  तत्काल दें।


उन्होंने सरकार से मृतकों को 20 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 5 लाख रुपये देने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अब तक प्रदेश सरकार के मजदूरों के प्रति सौतेले रवैये से श्रमिक सड़क दुर्घटना के शिकार हुये हैं। पैदल, साइकिलों पर सवार, ट्रक, मैटाडोर और टैंपो से आ रहे दर्जनों मजदूर हर रोज सड़क हादसों में मारे जा रहे हैं।



इसके पहले गोरखपुर, लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, जालौन, चित्रकूट सहित कई जिलों में सड़क दुर्घटना में मजदूर मारे गए हैं। हजारो बसों के बावजूद मजदूर पैदल चल रहे हैं, यह अमानवीय और शर्मनाक है।



प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेडलाइन मैनेजमेंट करना बंद करे। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन और जिलाधिकारियों को आदेश दिया था कि श्रमिक पैदल न चले उन्हें रेल व बस से भेजे, उस आदेश का क्या हुआ?