अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सभी मेहनती, समर्पित एवं हर हाल में संयमित भाव से सेवा करने वाली महिला एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

The Global Bulletin of India - GBI


 


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सभी मेहनती, समर्पित एवं हर हाल में संयमित भाव से सेवा करने वाली महिला एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
यादव ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवाने वाले आगरा के निर्भीक पत्रकार पंकज कुलश्रेश्ठ जी के परिवार के साथ संवेदना जताते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी हैं।
समाजवादी पार्टी ने उनके परिवार को 2 लाख रूपये की आर्थिक मदद भी दी है। समाजवादी सरकार के शासनकाल में स्थापित परम्परा पर चलते हुए भाजपा सरकार से 20 लाख रूपये का सहयोग पत्रकार के परिवार को देने की मांग की है।