अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सिताबो, अमेजन प्राइम पर इस दिन रिलीज होगी

The Global Bulletin of India - GBI


 


अमिताभ बच्चन और अयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सिताब की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। बॉलीवुड के दोनो कलाकार ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म 12 जून 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही हैं। काफी समय से चर्चा हो रही थी कि फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा लेकिन कुछ लोग बार-बार  थिएयटर के खुलने का इंतजार करने के लिए कह रहे थे। अब फिल्म मेकर्स की तरफ से तय कर लिया गया हैं  कि फिल्म ओटीटी पर ही रिलीज की जाएगा। फिल्म 17 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिल कोरोना संकट के कारण सिनेमाघरों को सरकार ने बंद कर दिया था।  रिलीज में ज्यादा देरी न हो इसके लिए फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा रहा हैं। 


बॉलीवुड फिल्म के अमेजन प्राइम पर रिलीज होने की जानकारी खुद अमेजन प्राइम वीडियो ने ट्वीट करके दर्शकों को दी है। अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर लिखा 'इस 12 जून को तैयार हो जाइए गुलाबो सिताबो के वर्ल्ड प्रीमियर के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए. कहते हैं अलग-अलग तरह के लोग एक दूसरे की ओर आकर्षित होते हैंष इनके केस में चीजें खराब करने के लिए।'