The Global Bulletin of India - GBI
पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी दयाराम के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र बाजारशुक्ल के प्राथमिक विद्यालय ग्राम बदलगढ़ में आइसोलेट किए गये 06 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन किलोमीटर परिधि के क्षेत्र को कैन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है । प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार का आवागमन पुलिस व प्रशासन की लगी टीमों के अलावा बन्द कर दिया गया है । कन्टेनमेंट जोन के आसपास के क्षेत्र पर भी पुलिस द्वारा गश्त व बैरियर लगाकर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने आमजन को मुनादी कर लोगों से घरों में रहने, सुरक्षित रहने व सोशल डिस्टेंसिग का पालन हेतु अपील कर जागरुक किया जा रहा है ।