विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 5 देशों के ब्रिक्स समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में लिया हिस्सा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 5 देशों के ब्रिक्स समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में लिया हिस्सा


The Global Bulletin of India - GBI


28 April 2020
Theglobalbulletinofindia@gmail.com


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित पांच प्रमुख देशों के ब्रिक्स समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से (Covid-19) कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आपसी सहयोग को और अधिक गहरा बनाने पर जोर दिया गया।
ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) एक प्रभावशाली समूह है जो 3.6 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। इस समूह का कुल जीडीपी 16 हजार 600 अरब डालर है। ब्रिक्स समूह के सभी देश अभी कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हैं।


अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्रियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के लिये सहयोग बढ़ाने के रास्तों और आर्थिक विकास को बहाल करने की चुनौतियों पर चर्चा की। बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और ब्राजील के विदेश मंत्री अर्नेस्टो अराउजोवेरे ने हिस्सा लिया।