The Global Bulletin of India - GBI
Email- Theglobalbulletinofindia@gmail.com
लखनऊ:: कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन के कारण दूसरे अन्य राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों और मजदूरों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने सभी से भावुक अपील करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वे धैर्य बनायें रखें और सरकार सभी लोगों को उनके घर तक पहुंचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर रही है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गठित टीम-11 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान सभी राज्यों में फँसे उत्तर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों से भावुक अपील की। योगी ने कहा कि इन कामगारों ने अभी तक जिस धैर्य का परिचय दिया है, उसे बनाए रखें। संबंधित राज्यों की सरकारों से संपर्क कर सभी को घरों तक सुरक्षित पहुँचाने की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है, इसलिए वे जहां हैं वहीं रहें। संबंधित राज्य सरकारों के संपर्क में रहें और कतई पैदल ना चलें।
प्रवक्ता ने बताया कि उ0प्र0 की योगी सरकार ने इससे पहले दिल्ली से 28 / 29 मार्च को चार लाख लोगों को सुरक्षित उनके घर तक पहुँचाया। हरियाणा और राजस्थान के भी 50 हज़ार लोगों को घरों तक पहुँचाया गया है। उन्होंने बताया राजस्थान के कोटा में फँसे उत्तर प्रदेश के 11,500 छात्र-छात्राओं को भी योगी सरकार सुरक्षित घरों तक पहुँचा चुकी है। इसके अलावा प्रयागराज से प्रदेश के विभिन्न जिलों के 15 हज़ार छात्रों को भी घरों तक पहुंचाया जा चुका है।