सर्विलांस टीम व थाना को0 बिलग्राम पुलिस द्वारा 5,000 रू के पुरूस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

The Global Bulletin of India - GBI


29 April 2020


Theglobalbulletinofindia@gmail.com


पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि ब्रज किशोर सिंह व थाना प्रभारी बिलग्राम अमरजीत सिंह की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बुधवार को दिन के समय 12:30 बजे बिलग्राम नेवादा मार्ग ग्राम करीमापुर के पास 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम शावान पुत्र इकबाल नि0 मो0 मलकंठ कस्बा व थाना बिलग्राम जनपद हरदोई उम्र 24 वर्ष है। इसके ऊपर मु0अ0सं0 189/2019 धारा 498A/323/304B दर्ज था।


सर्विलांस टीम व थाना को0 बिलग्राम पुलिस द्वारा 5,000 रू के पुरूस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।