The Global Bulletin of India - GBI
Email:- Theglobalbulletinofindia@gmail.com
लखनऊ के उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने आज अपने क्षेत्र विकास निधि से सैनिटाइजेशन के लिए और तीन टैक्टर संलग्नित सेनेटाइजेसन 5 टैंकर नगर निगम को प्रदान किए, जिनको सेवा अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उन्होंने स्वयं इस सेनेटाइजेशन मशीन के माध्यम से छिड़काव भी किया और कहाकि गुरुवार से ही यह टैंकर अपनी सेवाएं प्रदान करने लगेंगे। इससे पूर्व भी दो ट्रैक्टर लगा सेनेटाइजेसन टैंकर नगर निगम को दिए गए थे जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया था।
अवसर पर उन्होंने सभी से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहाकि सभी लोग अपने चेहरे को मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा से ढकें और सभी आवश्यक सावधानियां भी बरतें। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा, डिविजनल वार्डेन कृपा शंकर मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, सतीश वर्मा, अतुल मिश्र भी मौजूद रहे।