The Global Bulletin of India - GBI
Email:- Theglobalbulletinofindia@gmail.com
लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद में लॉक डाउन के दौरान लोगो को राशन की समस्याओं का निस्तारण के उद्देश्य से जनपद में कुल 43000 नए राशन कार्डों को जारी किया गया। जिनके वितरण की शुरुआत आज जिलाधिकारी द्वारा सहकारिता भवन में की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति आर0डी0 पांडेय व जिला आपूर्ति अधिक भी उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को राशन कार्ड के साथ सेनेटाइजर व मास्क भी वितरित किया गया। इसके साथ ही समस्त उचित दर विक्रेताओं को भी जिलाधिकारी द्वारा मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
23.03.2020 से 30.04.2020 के मध्य जारी किए गए राशन कार्डों का विवरण :-
1. टाउन एरिया में
अमेठी (नगर पंचायत) : 239
बक्शी का तालाब (नगर पंचायत) : 563
गोसाईगंज (नगर पंचायत) : 19
इटौंजा (नगर पंचायत) : 66
काकोरी (नगर पंचायत) : 285
लखनऊ (CB) : 0
लखनऊ (M CORP) : 25567
महोना (नगर पंचायत) : 155
मलिहाबाद (नगर पंचायत) : 143
नगराम (नगर पंचायत) : 23
--------------------------
कुल :- 27060
--------------------------
2. विकास खण्ड में
काकोरी : 2017
गोसाईगंज : 1862
चिनहट : 1213
बक्शी का तालाब : 2453
मलिहाबाद : 2329
माल : 3139
मोहनलालगंज : 1515
सरोजनीनगर : 2289
--------------------------
कुल :- 16817
--------------------------