The Global Bulletin of India - GBI
29 April 2020
Theglobalbulletinofindia@gmail.com
दिनांक 28 अप्रैल 2020 को DM वाराणसी ने पूरी तरह जनपद लॉकडाउन रहेगा का निर्देश दिया था फिर भी लोगों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आज वाराणसी पुलिस द्वारा 66 व्यक्तियों के विरुद्ध 03 अभियोग, 126 के विरुद्ध DM Act के अन्तर्गत व 15 लोगों के विरुद्ध 151 CRPC की कार्यवाही की गयी।
तथा 662 वाहनों का चालान तथा 02 वाहनों को सीज किया गया।