अंत्योदय कार्डधारकों, श्रमिकों हेतु 01 मई से गेहूं और चावल दोनों का वितरण नि:शुल्क होगा।

The Global Bulletin of India - GBI


Email:-Theglobalbulletinofindia@gmail.com


01 मई से गेहूं और चावल दोनों का वितरण होगा। अंत्योदय कार्डधारकों, श्रमिकों हेतु वितरण नि:शुल्क होगा। 15 मई से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत नि:शुल्क वितरण होगा। जिसमें सभी पात्रों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल नि:शुल्क मिलेगा।


कोविड महामारी की विषम परिस्थितियों में लॉकडाउन से प्रभावित श्रमिकों, दैनिक मजदूरों तथा अन्य राज्यों में प्रवासी उत्तर प्रदेश के निवासियों के सहायतार्थ भारत सरकार की 'One Nation, One Card' योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 'राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी' की शुरुआत 01 मई से की जा रही है।