95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF), पहाड़िया मंडी वाराणसी, लॉक डाउन के प्रथम दिवस से प्रारंभ किए गए अपने राहत अभियान को आज रविवार को भी जारी रखा।
The Global Bulletin of India - GBI
27 April 2020
Theglobalbulletinofindia@gmail.com
वाराणसी शहर में कोविड-19 का प्रकोप पिछले कुछ दिनों में कुछ बढा है ऐसे में हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम लॉक डाउन का पूरा पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग को किसी भी हाल में टूटने ना दे।
बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह पीएमजी द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहायता की जा सके। बटालियन के आला अधिकारी ग्राउंड में जाकर लोगों को लगातार समझा रहे हैं,उन्हें कोविड-19 के बारे में जागरूक किया जा रहा है, शासन द्वारा राहत अभियानों के बारे में सूचना दी जा रही है साथ ही साथ एरिया को सैनिटाइज किया जा रहा है, लोगों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है, लाचार और जरूरतमंदों के बीच राशन बैग का वितरण किया जा रहा है। लोगों में मास्क और ग्लब्स भी वितरित किया गया है।
वाराणसी की कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है।
कावा *Central Reserve Police Force wives welfare Association* की अध्यक्षा रंजीता सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ इच्छुक व्यक्तियों से संपर्क कर राशन इत्यादि संग्रहित किया जा रहा है जिसे बाद में जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाता है।
आज शहर के भिन्न-भिन्न इलाकों को सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन के मिश्रण से वि-संक्रमित किया गया जिसमें एग्रो पार्क पिंडरा, मलदहिया, रथ यात्रा, अस्सी स्थित मोहल्ले, ओल्ड अप्पू घर, बटुक भैरव मंदिर के आस-पास के इलाके, कामाच्छा , बिसलेरी वाटर प्लांट इत्यादि प्रमुख है।
सी/95 समवाय के कंपनी कमांडर विकास कुमार के नेतृत्व में काशी विश्वनाथ मंदिर/ ज्ञानवापी मस्जिद परिसर तथा आसपास के इलाकों को प्रतिदिन नियमित तौर पर रसायन छिड़काव द्वारा वि- संक्रमित किया जाता है।
आज करीब 200 लोगों की भिन्न-भिन्न इलाकों में थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई।