5- Bubonic Plague

Third party image medicalnewstoday.com
समय था 1346 से लेकर 1353 यह वही समय था जब चूहों और पीशु के जरिए होने बाला प्लेग आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि उस वक्त प्ले की वजह से कितने लोगों को जान गंवानी पड़ी यह संख्या थी 8 करोड़ उस वक्त दुनिया की पूरी जनसंख्या का 20% हुआ करती थी यह जनसंख्या फिर से कवर होने में लगभग 200 साल लगे खास तौर पर यह बीमारी फैली थी चीन, भारत, सीरिया, परसिया और इजिप्ट तक इसके शिकार सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी हो चुके थे।
4- Asian Flu

Third party image wikimedia.com
जेनेटिक मोडिफिकेशन के जरिए पैदा हुए इस वायरस ने हाहाकार मचा दिया सिंगापुर और अमेरिका जैसे देशों को इस वायरस ने अपने चपेट में ले लिया अमेरिका में लगभग 70000 लोग इस बीमारी से मारे गए S2N2 इस वायरस के जरिए इस बीमारी ने पूरी दुनिया को भयभीत कर दिया था डब्ल्यूएचओ के फाइनल अकाउंट में पता चला कि 20 लाख लोगों ने इस बीमारी की वजह से दम तोड़ दिया था।
3- Cholera Pandemic

Third party image npr.com
भारत में शुरू हुई इस महामारी ने 8 लाख से भी ज्यादा लोगों की जान ले ली थी यहां से यह बीमारी मिडल ईस्ट, नॉर्थ अफ्रीका, ईस्टर्न यूरोप और रसिया में भी फैल गई “लियोनार्ड रोजर्स” के अनुसार इस महामारी की शुरुआत हरिद्वार के "कुंभ" मेले में हुई थी पानी में पाए जाने वाले कोलेरा इस वायरस के कारण कोलेरा फैलता है यह शरीर में पानी की मात्रा काफी कम कर देता है और इंसान की डिहाइड्रेशन की वजह से मौत हो जाती है।
2- Hong Kong Flu Pandemic

Third party image southchinamornigpost.com
साल 1968 में हांगकांग से लेकर फ्लू की बीमारी पूरी दुनिया में फैल गई हवा से फैलने वाले S2N2 यह वायरस 1957 में महामारी को फैलाया था लेकिन उस वक्त इस पर वैक्सीन बनाकर इस पर काबू पा लिया था लेकिन महज 10 साल में इस वायरस ने खुद को इवॉल्व करके अपना सब टाइप बना लिया जिसे नाम दिया गया S3N2 वायरस 3 साल में जब तक इस महामारी पर काबू पाया जाता तब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी थी।
1- 1918 Influenza Pandemic

Third party image blogs.cdc.gov
1918 से 20 में फैले H1N1 इनफ्लुएंजा वायरस ने लगभग दुनिया की एक तिहाई आबादी को अपने चपेट में ले लिया था 50 करोड़ लोग इस बीमारी से ग्रस्त थे इस महामारी के फैलते ही 6 महीने के अंदर 2.5 करोड़ लोगों की मौत हो गई और 2 साल में 10 करोड़ यह संख्या उस वक्त की कुल जनसंख्या से 3 से 5% इतना ज्यादा थी।